top of page
Search
  • alpayuexpress

आदर्श जनता इंटर कालेज लहुरापुर की फरार चल रही फर्जी शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल




मरदह /गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


आदर्श जनता इंटर कालेज लहुरापुर की फरार चल रही फर्जी शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


जुन गुरुवार 25-6-2020


( अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


मरदह गाजीपुर। इंटर कॉलेज में फर्जी शिक्षिका बन नौकरी करना महिला को मंहगा पड़ गया।लम्बे समय से फरार चल रही फर्जी महिला शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।मामला मरदह थाना क्षेत्र के जनता आदर्श इंटर कॉलेज लहुरापुर का है जहाँ इंटर कॉलेज में कल्पना राय पत्नी रविशंकर राय निवासी रेवतीपुर 1 जुलाई 2019 को बतौर अंग्रेजी शिक्षिका नियुक्त हुई थी। विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह को महिला के ऊपर संदेह हुआ,फर्जी शिक्षिका ने विद्यालय को बताया था कि उसका अम्बेडकरनगर से स्थानांतरण हुआ है उसके बाद विद्यालय प्रबंधक ने अम्बेडकर नगर विद्यालय पर फोन करके पता किया तो पता चला विद्यालय में ऐसी कोई महिला शिक्षिका नही थी।शैक्षिक अभिलेखों को खंगाला जाने लगा जिसमें सब कुछ फर्जी पाया गया तत्पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक को सूचना दे दी गयी उसके बाद फर्जी महिला शिक्षिका के खिलाफ संबंधित धाराओं में मरदह थाने में मुकदमा दर्ज नवंबर 2019 में हुआ था।जिसकी गिरफ्तारी बुधवार को शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत सुभाष नगर मियापुरा शिक्षिका के आवास से सुबह आठ बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।थाने लाकर मेडिकल परीक्षण कराने के बाद चालान कर जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष मरदह शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया महिला फर्जी तरीके से विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षिका के तौर पर नौकरी कर रही थी जिसके खिलाफ विद्यालय के प्रबंधक ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसको आज गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।जांच में मिला था फर्जी शिक्षिका कल्पना के मामले की जांच में डिस्पैच नंबर व जेडी के फाइल तक फर्जी थे।शिक्षिका ही नहीं,डिस्पैच नंबर और जेडी के सिग्नेचर भी फर्जी घोषित हुआ था।ऐसे पकड़ में आया था मामला

फर्जी अध्यापिका कल्पना राय स्थानांतरण आदेश व अन्य कागजात के साथ डीआइओएस कार्यालय के चर्चित बाबू के साथ जनता आदर्श इंटर कालेज लहुरापुर के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के पास पहुंची थी।सहायक अध्यापक (अंग्रेजी) के पद पर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।स्थानांतरित शिक्षिका ने प्रधानाचार्य से इतिहास व समाजशास्त्र विषय तक पढ़ाने का अनुरोध किया तब जाकर प्रधानाचार्य महोदय का माथा ठनका था।

3 views0 comments

Comments


bottom of page