- alpayuexpress
आदर्श इंटर कालेज में मंगलवार को भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
आदर्श इंटर कालेज में मंगलवार को भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर के आदर्श इंटर कालेज में मंगलवार को भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। अभाविप अपने स्थापना काल 1949 से समरसता का भाव लेकर समाज को समरस बनाने का संकल्प लिया हैं। इस दौरान प्रदेश सह मंत्री सौम्या विश्वकर्मा ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष को याद किया। कहा कि बाबा साहेब ने कठिन दौर में अपने परिश्रम से समाज में अपने आप को स्थापित किया। कॉलेज प्राचार्य नें संबोधन में कहा की हम सब को बाबा साहेब के आदर्श पर चलकर समाज को एकत्रित करने की आवश्यकता है, ऐसा होने पर ही समरसता का संकल्प पूरा होगा। विपुल ने बाबा साहेब के संघर्ष का उदाहरण देते हुए कहा कि आज के समय में जिस तरह से समरसता का भाव समाज को परिवर्तित कर रहा है, आने वाले समाज में छुआ छूत समाप्त हो जायेगा। इस अवसर पर सारंग राय, शिवांशु शुक्ला, मनीष ठठेरा, शाश्वत सिंह, ईशान पॉल, आदर्श एवम् विद्यालय के समस्त शिक्षक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।