आदर्श आचार संहिता लागू होते ही!...सैदपुर की सड़कों पर चला चुनाव आयोग का डंडा
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लग गयी। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद शनिवार की शाम को सैदपुर की सड़कों पर चुनाव आयोग का डंडा चलने लगा। शाम से ही एसडीएम व सीओ नगर पंचायत की जेसीबी लेकर सैदपुर की सड़कों पर निकल गए। इस दौरान दीवारों, खंभों पर लगे भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं, संभावित उम्मीदवारों के सभी बैनर पोस्टर उतरवाए जाने लगे। कई स्थानों पर लगे होर्डिंग भी हटवा दिए गए। चुनावी प्रचार के लिए लगाए गए पोस्टर-बैनर देर रात तक हटाए जाते रहे। बता दें कि आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुट गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद उपजिला मजिस्ट्रेट डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने मातहतों के साथ बैठक की। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए उनके नेतृत्व में टीम सड़कों पर उतरी। इसके बाद सत्ताधारी हो या विपक्ष, सभी के राजनैतिक पोस्टर, बैनर हटवाए गए। तहसील के सामने से शुरू करके टीम कोतवाली तक पहुंची और एक-एक कर हर स्थान से राजनैतिक चीजें हटा दी। साथ चल रही जेसीबी उतार रही थी तो पीछे चल रहे 2 ट्रैक्टरों पर उन्हें लादा जा रहा था। एसडीएम ने सभी को निर्देशित किया कि अपने बैनर पोस्टर खुद ही उतार लें। हमारे द्वारा उतारे जाने पर उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह सेंगर, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, कोतवाल महेंद्र सिंह, एसआई राजेन्द्र दुबे, जयधनी सिंह आदि रहे।
Comments