- alpayuexpress
आत्महत्या!...संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला ऑटो चालक का शव
करीमुद्दीनपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
आत्महत्या!...संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला ऑटो चालक का शव

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
दुबिहां/गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के पास बागीचे में रविवार आम के पेड़ से एक संदिग्ध परिस्थितियों में आटो चालक का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई।
करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के नेवादा गांव में स्थित बागीचा में आज सुबह कुछ लोगों ने आम के पेड़ से एक संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ के शव प्लास्टिक की रस्सी के फंदा से सहारे लटकता देखा। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने मृतक की पहचान दलित बस्ती निवासी रामसरन राम (50) के रूप में करते हुए इसकी जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। शव पर नजर पड़ते ही पत्नी बिलखने लगी। घटना की सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। पुलिस की पूछताछ में पत्नी मीना ने बताया कि शनिवार को पति ने मेरा दवा कराकर घर पहुंचाया। इसके बाद बाजार चले गए। बाजार से मछली लेकर आए दिए, लेकिन घर में तेल और मसाला न होने पर वह कहे कि हम बाजार से ला रहे हैं। जब देर तक नहीं लौटे बीमार होने की वजह से मैं सो गई। सुबह उनका शव पेड़ से लटकने की मुझे जानकारी मिली। मालूम हो कि रामसरन राम आटो चलाकर घर परिवार की आजीविका चलाता था। उसका एक पुत्र है, जो पंजाब में मजदूरी का काम करता है। पत्नी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। रामससन की मौत को लेकर लोग तरह-तरह का कयास लगाते रहे। इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।