खानपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
आत्महत्या!...बकायेदारों द्वारा लगातार पैसे की मांग करने से परेशान महिला ने की आत्महत्या
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर खानपुर थानाक्षेत्र के भभौरा निवासी सरिता देवी (30) पति अरविंद राम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। भारी कर्ज लेकर परेशान सरिता बकायेदारों द्वारा लगातार पैसे की मांग करने से परेशान रहती थी। कर्ज लेने की वजह से अक्सर गांव में और घर वालों से विवाद होता रहता था। शुक्रवार की सुबह दो बच्चों की मां सरिता देवी मफलर का फंदा बनाकर छत की कुंडी से लटककर जान दे दी। भूंसा घर के कमरे में मफलर के सहारे छत की कुंडी से लटक रही सरिता को फंदे से उतारकर घरवाले सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरिता के मायका जौनपुर जिले के चंदवक क्षेत्र में शिवदासपुर में है। सरिता के पिता फिरतु राम और सरिता के ससुर पलटू राम आपस में सहमति से पोस्टमार्टम के लिए शव लेकर जिला मुख्यालय गए। ख़ानपुर एसओ संजय मिश्रा ने बताया कि मृत सरिता अपने शौक के लिए कई लोगों से भारी कर्ज ले रखा था। कर्ज लौटा पाने मे असमर्थ उसने फांसी लगा लिया।
Comments