सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
आत्महत्या!....प्रेमिका ने दिया धोखा तो युवक ने पुल से नदी में लगाई छलांग,परिजनों को जानकारी हुई तो मच गया कोहराम
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर के गंगा नदी पर बने पुल से शनिवार की शाम को एक युवक नदी में छलांग लगा दिया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी इंचार्ज पवन यादव ने स्थानीय गोताखोरों से उसकी तलाश शुरू करा दी है। चंदौली के सकलडीहा निवासी दीपक सोनकर 22 पुत्र सुरेश सोनकर बाइक से सैदपुर में नदी पर बने पुल पर आया। बताया जा रहा है कि उसने कूदने के पूर्व आत्महत्या करने की बात का वीडियो भी बनाया है, हालांकि अभी वीडियो की बात पुष्ट नहीं हो सकी है। इसके बाद वो नदी में कूद गया। ये देख वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज तत्काल स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश में जुट गए। लेकिन पानी ज्यादा होने के चलते उसका घंटों तक कुछ पता नहीं चल सका। इधर घटना के बाद परिजनों को जानकारी हुई तो उनमें कोहराम मच गया। सभी रोते बिलखते पुल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग का मामला था, जिसमें संबंध खत्म होने के दुःख में युवक आत्महत्या करने नदी पर पहुंच गया।
Comments