top of page
Search
  • alpayuexpress

आत्महत्या का सहारा लेकर कायर बन रही है युवा पीढ़ी!...परिजनों की डांट से नाराज युवती ने पुल से लगाई ग

आत्महत्या का सहारा लेकर कायर बन रही है युवा पीढ़ी!...परिजनों की डांट से नाराज युवती ने पुल से लगाई गंगा में छलांग


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर के रौजा द्वार निवासिनी युवती ने परिजनों की डांट से नाराज होकर गंगा नदी पर बने पुल से छलांग लगा दी। संयोग अच्छा था कि वहां मौजूद मछुआरों ने तत्काल उसे निकालकर उसकी जान बचा ली। लेकिन कई फीट ऊंचाई से कूदने के कारण उसे गम्भीर चोट आई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज लालबहादुर सिंह ने महिला कांस्टेबल की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां से गम्भीर हाल में रेफर कर दिया गया। रौजा द्वार निवासिनी 18 वर्षीय नूरसबा पुत्री सैफुद्दीन को परिजनों ने किसी बात पर डांट दिया। उनकी डांट से आहत होकर वो पुल पर पहुंची और वहां से सीधे गंगा नदी में छलांग लगा दी। वहां मौजूद मछुआरों ने उसे बचा लिया। उसे सीएचसी लाया गया, लेकिन कई गम्भीर चोटों के बाद उसे रेफर कर दिया गया।

1 view0 comments
bottom of page