top of page
Search
  • alpayuexpress

आत्महत्या का प्रयास हुआ विफल, नाविकों ने बचाई जान!...हमीद सेतु से 40 वर्षीय अज्ञात युवक के छलांग लगा

रेवतीपुर/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश


आत्महत्या का प्रयास हुआ विफल, नाविकों ने बचाई जान!...हमीद सेतु से 40 वर्षीय अज्ञात युवक के छलांग लगाने के बाद मची अफरा-तफरी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


रेवतीपुर । खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शहर कोतवाली क्षेत्र के रजागंज चौकी अंतर्गत हमीद सेतु से आज मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक ने छलांग लगा दिया।जिसके चलते अफरातफरी मच गई,सूचना पर लोगों की वहाँ लोगों की भीड इकठ्ठा हो गई,डूब रहे युवक को बचाने के लिए नाविक नाव लेकर निकल पडे।काफी मशक्कत के बाद उसे किसी तरह सकुशल बाहर अचेतावस्था में निकाला जा सका ।छलांग लगाए जाने की जानकारी मिलते ही को कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच उसकी पहचान में जुट गई,पुलिस ने युवक को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया,काफी प्रयास के बाद उसकी पहचान अभिषेक कुमार श्रीवास्तव आलमपट्टी थाना कोतवाली गाजीपुर के रूप में हुई,जिसके तुरंत बाद इसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी,जानकारी होते ही परिजन आननफानन में अस्पताल पहुंच गये,वहीं कूदे युवक की हालत फिलहाल डाक्टरों ने स्थिर बताया।पुल से गुजर रहे मुसाफिरों ने बताया कि‌ एक युवक रजागंज चौकी की ओर से बाईक से पुल पर पहुंचा ,बाईक खडी कर पुल के नीचे इधर उधर देने के बाद तुरंत बाद उसने पुल से नदी में छलांग लगा दी।इस संम्बध में रजागंज चौकी इंचार्ज का यह कहना कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है,जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

1 view0 comments
bottom of page