जखनियॉ/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
आज है सम्पूर्ण समाधान!...आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में तहसील जखनियॉ मे होगी समाधान दिवस आयोजित
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सर्म्पूण समाधान दिवस तीन दिसम्बर शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में तहसील जखनियॉ मे आयोजित किया गया है। जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने जनपद गाजीपुर के समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि अपनी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सर्म्पूण समाधान दिवस जखनियां पर उपस्थित हों एवं अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का अयोजन होगा।
Comentários