आज सुबह देहरादून जिले की तिमली रेंज में ढकरानी गांव के लोगो की जब खुली आँख, तब घर के सामने जंगली हाथी देख मच गया हड़कंप
नवम्बर मंगलवार 3-11-2020
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
आज सुबह देहरादून जिले की तिमली रेंज में ढकरानी गांव के लोग जब मंगलवार सुबह नींद से जागे तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा की घर के सामने दो जंगली हाथियों है यही देखकर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणोंं द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जंगली हाथियों को जंगल में खदेड़ने लगी। आबादी के पास हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत है। जंगल के किनारे ग्रामीणों की खेती की जमीन भी है। इसलिए हाथी चारे की तलाश में खेतों की तरफ आ जाते हैं। बता दें कि काफी समय से तिमली वन रेंज के जंगल में डेरा जमाए दो हाथियों ने इन दिनों ढकरानी गांव की तरफ अपनी चहलकदमी बढ़ा दी है।
Comments