- alpayuexpress
आज सुबह की आंधी-तूफान ने सबके उड़ाए होश
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
मई गुरुवार 7-5-2020
आज सुबह की आंधी-तूफान ने सबके उड़ाए होश
अम्बेडकर नगर कोरोना वायरस डीएम की कड़ी निगरान
*अम्बेडकर नगर।* एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को झेल रहा है। वहीं मौसम भी खासा नाराज दिखाई पड़ रहा है। इन दिनों जहां भयंकर गर्मी पड़ा करती थी वहीं मौसम के बदलते रुख ने इस समय सर्दी का एहसास करा रखा है।
अम्बेडकरनगर में कई दिनों से तेज हवाओं के साथ तूफानी बरसात व ओले पड़े हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। अब आम की फसलें तबाह हो जाने की स्थिति में हैं। वहीं आज की सुबह भी तूफानी रही सुबह होते ही मौसम का रुख बदला बदला दिखाई दिया आसमान में काले बादल छाए रहे और हवाएं इतनी तेज थी कि वह सब कुछ उड़ा ले जाना चाहती थीं।
सुबह इस कदर काले बादल छाए रहे की सूर्य के दर्शन ही नहीं हो पाए और सुबह होने का अहसास ही नहीं हुआ। सुबह के सात बजते- बजते हवाएं कुछ शान्त हुईं और बरसात शुरू हो गई। अब फिर धूप निकल आई है।