top of page
Search
  • alpayuexpress

आज शादी का अंतिम दिन है.......आज भड़ली नवमी है




अल्पायु एक्सप्रेस


किरण नाई - मुख्य संपादक


(RNI - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार से पंजीकृत)



आज शादी का अंतिम दिन है.......आज भड़ली नवमी है। विवाह के लिए इसे अबूझ मुहूर्त माना जाता है। इस दिन विवाह अथवा मांगलिक कार्य करने के लिए पंचाग शोधन की आवश्यकता नहीं होती है। भड़ली नवमी पर शहर में अनेक विवाह होंगे। इसके बाद 1 जुलाई को देवशयनी एकादशी है, इसके बाद 4 माह 25 दिन तक विवाह के मुहूर्त नहीं है। जिन लोगों के विवाह मुहूर्त नहीं निकल पा रहे हैं अथवा लॉकडाउन व कोरोना के कारण जो लोग अपना विवाह शुभ मुहूर्त में नहीं कर सके हैं। वह भड़ली नवमी के अबूझ मुहूर्त पर अपना विवाह सम्पन्न कर सकते हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित के अनुसार देवशयनी एकादशी से 4 माह 25 दिन के लिए सभी शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी। क्योंकि 4 माह 25 दिन के लिए 1 जुलाई से भगवान विष्णु क्षीर सागर में विश्राम करने के लिए चले जाएंगे। इसके बाद शुभ कार्यों के लिए देवउठनी एकादशी तक इंतजार करना पड़ेगा, जो कि 25 नवंबर 2020 को आएगी। इसके साथ ही नवंबर व दिसंबर 2020 में भी बहुत ही कम विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।

1 view0 comments
bottom of page