गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
आचार संहिता उल्लंघन पर हुई कार्रवाई!....पहले दिन हुए 11 नामांकन,सिविल बार एसोसिएशन चुनाव

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव का आगाज हो चुका है। बुधवार को नामांकन के पहले दिन 32 नामांकन पत्र खरीदे गए और जबकि 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। अभी तक लगभग आधा दर्जन पदों के लिए सीधी लड़ाई देखने को मिल रही है। इस बीच प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी सामने आया, जिनके खिलाफ चुनाव समिति ने नियमानुसार कार्यवाही भी की। फिलहाल सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर जिला कचहरी में गहमागहमी देखने को मिली। चुनाव अधिकारी सत्येंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन 32 पर्चे खरीदे गए हैं और विभिन्न पदों पर कुल 11 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने यह भी बताया कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद कचहरी परिसर में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार होर्डिंग न हटाए जाने को लेकर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि होर्डिंग पोस्टर न हटाने वाले 5 प्रत्याशियों पर कार्यवाही करते हुए पांच 500-500 रुपये प्रतिकर वसूला गया है। मालूम हो कि सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर के चुनाव का मतदान आगामी 17 दिसंबर को निर्धारित है। बुधवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। पहले दिन अध्यक्ष पद पर एक जबकि महासचिव पद पर 3 प्रत्याशियों समेत अन्य पदों के लिए कुल 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही कचहरी परिसर की फिजा में चुनावी रंग देखने को मिल रहा है।
Comments