आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर!...एसडीएम कार्यालय में सभी थानेदारों संग एसडीएम व सीओ ने की बैठक
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर स्थित एसडीएम कार्यालय में सीओ सर्किल के सभी थाने के थानेदारों संग उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल व क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह सेंगर ने आवश्यक बैठक की। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाते हुए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि हर बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान हो सके, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। कहा कि नगर, कस्बा, गांव में लगातार पेट्रोलिंग की जाए। साथ ही चट्टी चौराहों पर पुलिसकर्मी मतदाताओं से सम्पर्क करके चुनाव व शांति व्यवस्था में सहयोग मांगते रहें। निर्देश दिया कि जिन गांवों में पूर्व में चुनावों में विवाद हुआ हो, वहां के अराजक तत्वों को चिह्नित करके उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई की जाए, साथ ही मतदाताओं में मतदान के प्रति विश्वास जगाते हुए भरोसा दिलाया जाए कि वो भयमुक्त होकर मतदान कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, सैदपुर कोतवाली से एसएसआई विक्रम प्रताप सिंह, सादात एसओ आलोक त्रिपाठी, खानपुर एसओ प्रवीण यादव, बहरियाबाद आदि थानों के प्रभारी रहे।
Comments