आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने!.. सभी थानाध्यक्षों के साथ की अपराध गोष्टी,दिया निर्देश
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर दिनांक 17 मार्च 2024 को गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में सभी थानों के थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी की गई। आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिगत चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। विभिन्न अपराधों में की गई कार्यवाहियों,जनपद के टॉप टेन अपराधी, गुंडा तथा माफियाओं के खिलाफ की गई कार्यवाहियों के बारे में समीक्षा की गई तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। गैर जनपद से लगने वाले बार्डर के थानों को किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ग्रामीण सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी तथा सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थें।
Comments