आगामी लोकसभा उपचुनाव के लिए सैदपुर तहसील में हुई बैठक,तहसील सभागार में एसडीएम ने जिम्मेदारों को दिया
- alpayuexpress
- May 28, 2023
- 1 min read
आगामी लोकसभा उपचुनाव के लिए सैदपुर तहसील में हुई बैठक,तहसील सभागार में एसडीएम ने जिम्मेदारों को दिया दिशा निर्देश

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर ग़ाज़ीपुर लोकसभा के आगामी उपचुनाव को लेकर सैदपुर के तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र पटेल ने एआरओ, सुपरवाइजर, बीएलओ आदि संग बैठक की और आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को सुचारू रूप से करते रहें। सुपरवाईजरों को निर्देश दिया कि वो अपने सभी बीएलओ से फॉर्म 6, 7 व 8 के साथ ही फोटो सिमिलर इंट्री व डेमोग्राफिक सिमिलर इंट्री पर सभी रिपोर्ट को जल्द से जल्द अग्रसारित करें, ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। कहा कि सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्रों में लगातार मतदाता सूची के लिए कार्य करते रहें और अनावश्यक नामों को सूची से कटवाकर वैध मतदाताओं के नाम सूची में बढ़ाये। कहा कि उपचुनाव के लिए आवश्यक गाइडलाइंस प्राप्त हो रही हैं। मतदाताओं के नाम बढ़ाने व काटने के काम शुरू कर दिए गए हैं। इस मौके पर तहसीलदार अभिषेक सिंह आदि रहे।
Comments