आगामी नगर निकाय चुनाव!...शांति व्यवस्था के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी नें पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल गश्त
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सादात:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनपद के सादात नगर पंचायत क्षेत्र में उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ,पुलिस उपाधीक्षक सैदपुर व कई थानों की पुलिस बल के साथ डी/91बटालियन आर०ए०एफ०असिस्टेंट कमाण्डेन्ट जयेन्द्र पाण्डेय व असिस्टेंट कमाण्डेन्ट प्रेम कुमार,इस्पेक्टर शशिकांत यादव,इस्पेक्टर रमेश कुमार ,सादात थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा सहित भारी पुलिस फोर्स के द्वारा सादात नगर पंचायत क्षेत्र में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त किया गया जिस क्रम में पर्याप्त पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि रखते हुए पैदल गश्त किया गया पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद गाजीपुर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
Comments