top of page
Search
  • alpayuexpress

आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत!... गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने थाना मोहम्मदाबाद पर लोगों

आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत!... गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने थाना मोहम्मदाबाद पर लोगों से किया जनसंवाद


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत थाना मोहम्मदाबाद पर लोगों से जनसंवाद किया गया। संवाद के दौरान उन्होंने वहां मौजूद नगरवासियों तथा प्रत्यासियों से चुनाओं के संबंध में बात किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के संबंध में लोगो की राय जानी। पुलिस अधीक्षक ने आगामी चुनाओें को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए संबंधित अफसर को निर्देशित किया। कहा कि कोई भी चुनाव के दौरान उपद्रव करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद और एसडीएम मोहम्मदाबाद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

1 view0 comments
bottom of page