- alpayuexpress
आगामी त्योहारों के मद्देनजर शादियाबाद थाने पर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
शादियाबाद/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश
आगामी त्योहारों के मद्देनजर शादियाबाद थाने पर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
शादियाबाद/गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर त्योहारों के मद्देनजर आगामी नवरात्र,दुर्गा पूजा विजयदशमी व बारह रबीउल औवल पर्व को सकुशल संपन्न कराने को लेकर स्थानीय शादियाबाद थाना परिसर में शांति समिति की आवश्यक बैठक क्षेत्राधिकारी भुदकुड़ा रविन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गयी। बैठक में पूजा पंडाल के जिम्मेदार सदस्यों , रामलीला समिति के पदाधिकारी समेत नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक के दौरान रामलीला व प्रतिमा विसर्जन के विभिन्न रास्तों , बिजली एव साफ सफाई आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। किसी भी प्रकार की समस्या का समय रहते निवारण करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी भुदकुड़ा ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की विशेष सतर्कता के साथ अराजक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी तथा लोगों का आह्वान किया कि सौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व को संपन्न कराया जाए साथ ही हिदायत दी कि पुराने परंपरागत कार्यक्रमों के अतिरिक्त कोई नया कार्यक्रम नही होगा।
बैठक के दौरान समूचे त्योहार के विभिन्न कार्यक्रमों पर शादियाबाद थाना प्रभारी घनानंद त्रिपाठी द्वारा एक एक कर विस्तृत चर्चा की गई तथा पूजा पंडालों के पदाधिकारियों को त्योहार में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि विसर्जन व पूजा पंडालों में कोई भी अराजकता,शराब पीकर हुडदंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी और सीधे तौर पर दुर्गापूजा कमिटी को सतर्क किया कि वो अपने जुलूस एवम पंडालों के जिम्मेदार होंगे। त्योहार को आस्था व अनुशासन के साथ मनाने पर जोर दिया किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए विसर्जन की पूरी अवधि में बिजली कटी रहेगी। झांकियों में सीमित संख्या में डीजे का प्रयोग होगा और उसके लिए अनुमति जरूरी होगी। सरकार के निर्देशानुसार पंडाल लगाकर सार्वजनिक स्थान एव मार्ग को अवरोध नही करना है साथ ही लोगों से अपील किया कि फर्जी अफवाहों पर ध्यान ना दें। अराजक तत्वों पर विशेष ध्यान दें किसी प्रकार की कोई सूचना हो तो तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें, जिससे समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके।सरकार की जो गाईड लाइन है ध्वनि उससे ऊपर न हो पंडाल में जगह कार्यकर्ताओ का नाम रजिस्टर में लिखा हो और सबको पहचान के लिए एक एक बिल्ला दिया जाए और जिसकी जो जगह हो वहा पर अपने कार्य को शांति पूर्वक करता रहे।किसी भी प्रकार की अगर कही भी कोई गड़बड़ी होती है तो जिम्मेदार को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा।