- alpayuexpress
आगरा पुलिस की बेमिसाल तस्वीर

( कृष्णा चौहान की रिपोर्ट , अल्पायु एक्सप्रेस )
18 मई 2020
आगरा पुलिस की बेमिसाल तस्वीर
ग़रीबों के पाँव में छालें हैं, शुक्र हैं ख़ाकी में कई दिलवाले हैं.
प्रवासी मजदूरों को पुलिस विभाग के कुछ कर्मठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जिन लोगों के पैर में चप्पल नहीं है उनको चप्पल उपलब्ध खुद के खर्च पर करवाई गई