top of page
Search
  • alpayuexpress

आगरा का बुरा हाल आंकड़ा 404 पा






(वरिष्ठ पत्रकार किरण नाई की रिपोर्ट)


अप्रैल बुधवार 29-4-2020


आगरा का बुरा हाल आंकड़ा 404 पार


कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब आगरा में चार सौ पार पहुंच गया है। यदि ये स्‍कोर किसी और मामले में बना होता तो गर्व की बात होती लेकिन महामारी के मामले में संक्रमितों की संख्‍या बढ़ना बेहद चिंताजनक है। मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक के बीच 15 नए केस सामने आए हैं। रात तक आंकड़ा 404 पर आ पहुंचा है। इसमें और इजाफा हो सकता है। एक बात जो ढांढस बंधाने वाली है, वह यह है कि आंकड़ों में अब उस तेजी से उछाल नहीं आ रहा, जो जमाती और पारस अस्‍पताल में मिले संक्रमितों के दौरान था। इस संख्‍या को देखते हुए यह जरूर तय माना जा रहा है कि आगामी तीन मई को लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद भी आगरा को राहत नहीं मिल पाएगी। वहीं शहर में बनाए गए क्‍वारंटाइन सेंटर्स के हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहा। नोडल आफीसर आलोक कुमार के फटकार लगाने के बावजूद मंगलवार को एक केंद्र का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें सुबह की चाय 11:30 बजे दी गई। नाश्‍ते का वितरण कराया नहीं गया, जबकि वहां कई डायबिटीज रोगी भी हैं। दवाएं दी नहीं जा रहीं और सफाई हो नहीं रही। एक तरह से क्‍वारंटाइन सेंटर को वहां भर्ती लोग यातना गृह का नाम दे बैठे हैं।कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर जो लोग क्‍वारंटाइन सेंटर्स में भेजे जा रहे हैं। वहां उन्‍हें उपचार तो मिल नहीं रहा, अलबत्‍ता संक्रमण बढ़ने के आसार ज्‍यादा है। अग्रवाल सेवा सदन और बीएएमएस के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें सीधे तौर पर अव्‍यवस्‍थाओं की भरमार है। न भोजन है न पानी, सफाई का कोई बंदोबस्‍त नहीं। दवाई देने वाला कोई नहीं। कैदियों की तरह लोग भर दिए गए हैं बस। इलाज के नाम पर लोग एक टेबलेट तक न दिए जाने की शिकायत कर रहे हैं। जिसमें मामूली लक्षण हैं, उसमें संक्रमण ज्‍यादा तेजी से फैलने के आसार हैं। एक माह बीतने के बाद भी शहर में व्‍यवस्‍थाएं सुचारू न होने से अब सिस्‍टम पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। जनप्रतिनिधियों ने तो आगरा मॉडल को लेकर आलोचना कर ही दी, अब आम जनता भी मुखर हो उठी है।गर्भवती महिला, एसएन के वार्ड बॉय सहित 15में मंगलवार को कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 404 पहुंच गई है। इन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। हरीपर्वत के माईथान निवासी 28 साल की गर्भवती का इलाज लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय में चल रहा था। वह 24 अप्रैल को हरीपर्वत क्षेत्र के हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंची, यहां से कोरोना की जांच कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टीला बालूगंज निवासी टूरिस्ट गाइड की 54 साल की मां और 30 साल की पत्नी को 22 अप्रैल को बुखार आने पर निजी चिकित्सक को दिखाया। उन्होंने जांच कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। यहां सैंपल लेने के बाद दोनों को मूलचंद हॉस्पिटल, रुनकता के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया। कोरोना की पुष्टि होने पर हिंदुस्तान कॉलेज में शिफ्ट करा दिया। टूरिस्ट गाइड का कहना है कि उसकी पत्नी गर्भवती है और मां के कई आपरेशन हो चुके हैं। उन्हें परेशानी हो रही है, वहां इलाज नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही सदर क्षेत्र के कारोबारी की कोरोना से मौत होने के बाद उनकी 52 साल की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नार्मल कंपाउंड निवासी 43 साल के एसएन मेडिकल कॉलेज के वार्ड बॉय, कौशलपुर वाल्मीकि वस्ती में एक अधिकारी के निजी ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ थी। अब इनके 25 और 20 साल के दोनों भाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। खंदारी क्षेत्र के 52 साल के गुर्दा मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है, ये डाय​लिसिस करा रहे थे। सुल्तानगंज की पुलिया निवासी 27 साल के मरीज, फ्री गंज निवासी 35 साल के मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आइ है। सेवला जाट निवासी 24 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है, इनकी सास का जयपुर में इलाज चल रहा है और कोरोना पॉजिटिव हैं।सदर क्षेत्र निवासी 50 साल के सब्जी विक्रेता में भी कोरोना की पुष्टि हुई है, इनके पैर में चोट लगने पर भाई और बेटा सिकंदरा सब्जी मंडी से सब्जी लेकर आ रहा था। इससे पहले विजय नगर, गांधी नगर, सुल्तानगंज की पुलिया, नगला बूढी और थोक सिकंदरा सब्जी मंडी के फल विक्रेता में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

2 views0 comments
bottom of page