आखिर कौन करता है?माहौल बिगाड़ने का प्रयास!...एसडीएम व सीओ ने समझा-बुझाकर संभाली स्थिति
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थानाक्षेत्र के गोला में अराजक तत्वों ने एक बार फिर से माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया और बीती रात गांव में मौजूद लोहे के बोर्ड पर बने अंबेडकर चित्र को बिगाड़ दिया। सुबह चित्र को खराब देखकर लोगों में आक्रोश पनप गया। जिसके बाद मौके पर तत्काल पुलिस फोर्स पहुंची लेकिन वो नहीं माने। जिसके बाद सैदपुर के एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह सेंगर व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। मौके पर जाकर एसडीएम ने समझाया बुझाया, तब जाकर वो माने। इसके बाद तत्काल पेंटर बुलाकर एसडीएम ने बोर्ड पर पुनः अंबेडकर चित्र बनवाया।
Comments