top of page
Search
  • alpayuexpress

आखिर क्यों ? स्कूली बच्चों का हो रहा है शोषण!..परिषदीय विद्यालय के बच्चों से ढो़वाया जा रहा है लकड़ी

आखिर क्यों ? स्कूली बच्चों का हो रहा है शोषण!..परिषदीय विद्यालय के बच्चों से ढो़वाया जा रहा है लकड़ी


बच्चों द्वारा लकड़ी ढो़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल


डीएम साहिबा आपके जनपद में बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। शिक्षा क्षेत्र करंडा के प्राथमिक विद्यालय बरवां चोचकपुर के बच्चों के लकड़ी ढो़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक सक्खस कह रहा है कि इस वीडियो को डीएम के यहां भेजिए। आपको बताते चलें कि यह वही ब्लाक है जो कुछ दिनों पहले बहुत चर्चा में था।

एक पत्रकार ने आवाज भी उठाया था लेकिन कुछ शिक्षको द्वारा पत्रकार की आवाज दबाने का प्रयास किया गया।

अभी हाल में प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर उपरवार के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडेय ने अपने सहायक पर विद्यालय न आने को लेकर बीईओ करंडा को शिकायती पत्र दिया था।

वायरल वीडियो के संबंध में बीएसए हेमंत राव ने बताया कि मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। लेकिन आखिरकार देखना यह होगा कि बीएसए द्वारा दोषियों पर कार्रवाई की जाती है या नहीं।

1 view0 comments
bottom of page