top of page
Search
  • alpayuexpress

आखिर कुछ तो खास है!...अनुष्का नेत्र क्लिनिक ने मातृत्व दिवस पर मां को दिया सम्मान

आखिर कुछ तो खास है!...अनुष्का नेत्र क्लिनिक ने मातृत्व दिवस पर मां को दिया सम्मान


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थाना अंतर्गत अनुष्का नेत्र क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ आर• के• मौर्य द्वारा जो कार्य किया गया है वह काबिले तारीफ है। आइए आखिर बताते हैं क्या है खास बात ? जहां हर ओर विज्ञापनों की कतर सी लगी रहती है हर कोई अपने-अपने संस्थान का विज्ञापन हर गली,नुक्कड़,चौराहे पर करते हैं। वही अनुष्का नेत्र क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ• आर•के• मौर्य ने कुछ ऐसा कर दिया की जिससे खबर लिखना तो बनता ही है,12 मई को मातृत्व दिवस पर के तौर पर मनाया जाता है।किसी को याद था और कोई भूल गया लेकिन शादियाबाद थाना अंतर्गत अनुष्का नेत्र क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ• आर•के• मौर्य के द्वारा जगत जननी मां को सम्मान देते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की गई थी जिसमें मां के लिए बहुत अच्छा शब्द लिखा गया था मदर डे ,जी मां हा जिस मां ने हमें अपनी कोख में नौ महीने रख कर जन्म दिया उसे मां को सम्मान देने का कार्य अनुष्का नेत्र क्लिनिक के द्वारा किया गया,अनुष्का नेत्र क्लिनिक गाजीपुर जिले का प्रसिद्ध नेत्र क्लिनिक है जहां पर सैकड़ो की संख्या में आंख से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाता है, कई तरह की सुविधा दी जाती हैं माताओ- बहनों को सम्मान के साथ उनके समस्याओं का समाधान करते हुए नेत्र संबंधित दवाइयां और आंखों को सुरक्षित रखने के लिए सुझाव दिए जाते हैं, अनुष्का नेत्र क्लिनिक के द्वारा कैंप के माध्यम से निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाता है यही कारण है की अनुष्का नेत्र क्लीनिक में आई हुई आंखों की समस्याओं से पीड़ित मां और बहनों के सम्मान में अनुष्का नेत्र क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ• आर•के• मौर्य द्वारा जो फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित प्रचारित गया किया गया वह तारीफ योग्य है

नोट:-नीचे दी गई तस्वीर अनुष्का नेत्र क्लिनिक के द्वारा प्रसारित की गई है

14 views0 comments

Commenti


bottom of page