आखिर किसका खून है कि देखते ही फैल गई सनसनी ? !..तहसील के शौचालय में खून के धब्बे और बेसिन के टूटने से मचा हड़कंप
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां तहसील के विधिक सेवा समिति भवन में स्थित शौचालय के रूम में दरवाजा टूटा और पेशाब करने वाले तीन बेसिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और आई ईट की टुकड़ी सहित खून के छीटें शौचालय से लेकर दरवाजे के पास भी गिरी थी। तथा क्षतिग्रस्त बेसिन के तीन टुकड़ियां खून से सनी हुई शौचालय के पीछे पड़ी थी।सुबह 11बजे कुछ अधिवक्ताओं ने देखा तो पूरे तहसील में जंगल की आग की तरह फैल गई।तत्काल एसडीएम कमलेश सिंह ने पहुच देखा फिर थाना प्रभारी तारावती को भी सूचना दी।मौके पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही।एसडीएम कमलेश सिंह ने कहा की वो सकता है की बीमार मवेशी अपनी शरीर को रगड़ा होगा जिससे बेसिन क्षतिग्रस्त हो गई और खून के छीटें पड़ गया।कोतवाल तारावती ने कहा की यह बाते एसडीएम ही बता पाएंगे।लेकिन लोगो के यह दृश्य देखने के बाद प्रतीत नही हो रहा है को यह किसी मवेशी का खून है।
Comments