आखिर आबकारी अधिकारी क्यों नहीं कर रहा है जांच कर कार्रवाई?!..पत्रकार की हत्या होने के बाद क्या ? कुंभकरण नींद से उठेगा आबकारी विभाग
संतोष नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- जनपद में लगातार खबरें छपने के बाद भी आबकारी विभाग के आला अधिकारी देवेंद्र जैन के अब तक रहे हाथ खाली, नहीं कर सके किसी गांजे के दुकानदार पर कोई कार्रवाई अभी धड़ल्ले से खुलेआम बिक रहा गाजीपुर जनपद में भांग की दुकानों पर गाजा एक तरफ पत्रकार को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है पत्रकार लगा रहा सुरक्षा की गुहार ,दूसरी तरफ देवेंद्र जैन खुलेआम भाग की दुकानों पर बिकवा रहे मादक पदार्थ गांजा जब देवेंद्र जैन के सेल्समैन ने पत्रकार को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं फिर भी नहीं हो पाई उस दुकान पर कोई कार्रवाई उसकी दुकान सिरगिठा, सिखड़ी और एक और बिना लाइसेंस के दुकान को कर रहा संचालित विश्वनाथ सिंह बक्सर के रहने वाले हैं उन्हीं के सेल्समैन धनंजय पांडे ने दी थी फोन पर जान से मारने की धमकी मगर आबकारी विभाग के आला अधिकारी अभी तक साधे हुए हैं चुप्पी ना जाने क्यों क्या है दबाव आबकारी अधिकारी देवेंद्र जैन जांच कर करे कार्रवाई।
Comentarios