top of page
Search
  • alpayuexpress

आकाशीय बिजली का कहर बाल-बाल बचे परिजन



आकाशीय बिजली का कहर बाल-बाल बचे परिजन


जुलाई मंगलवार 28-7-2020


( रवि वर्मा सीनियर रिपोर्टर, (शादियाबाद ) -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


*मरदह गाजीपुर।* आकाशीय बिजली का कहर बाल-बाल बचे परिजन,मालूम हो कि मंगलवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश में जहां चारों तरफ सड़के जलमग्न हो गयी है,वही इस बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गये,मंगलवार सुबह 7 बजे ब्लाक रोड मरदह पर निवास करने वाले सुरेश राम के पक्के मकान पर आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ,लेकिन बिजली झटके के चपेट में आने से घर का दरवाजा और छत क्षतिग्रस्त हो गया।बिजली के अचानक जोरदार झटके से पूरा मकान हिल गया परिजन भयभीत हो गये,कुछ देर बाद पता चला कि आकाशीय बिजली का झटका था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई तब जाकर सभी लोगों ने राहत भरी सांस ली।

0 views0 comments
bottom of page