आकस्मिक स्थानांतरण!...मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता का आजमगढ़ हुआ स्थानान्तरण
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से आए जहां पर जिले में बिगत 3 वर्ष 2 माह से कार्यरत मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता के आकस्मिक स्थानांतरण आजमगढ़ में होने पर विकास भवन के कार्यालय में आज विदाई समारोह का कार्यक्रम संपन्न किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सप्रेम भेंट करते हुए , कहा कि हमारे जिले में बड़े ही तेजतर्रार मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में सरकार की समस्त योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया । और समस्त योजनाओं को विस्तृत रूप से जानकारी हेतु समय समय से अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग कर सरकार को अवगत कराया गया । क्योंकि प्रत्येक कार्यों का विस्तृत जानकारी और समय अवधि में कार्य योजनाओं को पूराकर सरकार को अवगत कराने में अहम भूमिका निभाने का कार्य मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने किया है । कोरोना काल जैसे परिस्थितियों में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर कार्यों को गति देने के लिए लगातार प्रयास करने का कार्य किया जो सराहनीय है ।
और जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को जिलाधिकारी के पद पर होने से जिले की विकास तेजी से होगा । तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी लोग चाहेंगे कि आने वाले कुछ ही समय में जिलाधिकारी के पद पर आसीन हो । इस कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र विश्वकर्मा ने किया । तत्पश्चात अपने विदाई समारोह के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हम सभी लोगों को अपने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए , क्षेत्र से आए हुए आम जनता एवं छोटे कर्मचारियों को कार्य के प्रति सचेत करना चाहिए एवं गलत तरीके से कार्य कराने वाले लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझ कर सही कार्यों को करना चाहिए । तथा कहां की हम सभी लोगों का वेतन जो मिलता है , वह जनता के द्वारा दिए गए टैक्स से मिलता है । आप सभी लोगों को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यों को सही दिशा में करने का मंत्र देते हुए , आभार प्रकट किया । इस मौके पर जिले के समस्त अधिकारियों सहित समस्त विकासखंड के खंड विकास अधिकारी एवं कर्मचारी लोग मौजूद रहे ।
Comments