top of page
Search
  • alpayuexpress

आकस्मिक निधन!...पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष की दादी प्यारी देवी का 120 साल की उम्र मे देहावसान शो

आकस्मिक निधन!...पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष की दादी प्यारी देवी का 120 साल की उम्र मे देहावसान शोक की लहर


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनोद पांडेय की दादी की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत सहित संबंधी व परिवार के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई ,आपको बताते चले की बिरनो थाना क्षेत्र के पांडेयपुर बिठौरा गांव निवासी और गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनोद पांडेय की दादी प्यारी देवी का सोमवार की दोपहर में आकस्मिक निधन हो गया वह 120 वर्ष की थी उनके निधन की खबर सुनकर संभ्रात जनों ने शोक जताया।

उनका अंतिम संस्कार आज मंगलवार 7-11-2023 को गाजीपुर स्थित स्मशान घाट पर लगभग दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा। भगवान पुण्य आत्मा को अपने शरण में स्थान दें,और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें यही प्रभु से कामना।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की आकस्मिक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय पर किया गया बैठक मे स्वर्गीय प्यारी देवी के निधन पर दो मिनट का मौन रख शोक जताया गया। बैठक मे जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय पार्षद पद्माकर पाण्डेय ने कहा कि स्वर्गीय प्यारी देवी ने 120 साल अपने परिजनो व कुटुम्बो के बीच रहकर परिवार मार्ग दर्शन किया यह बहुत सुखद जीवन की सच्चाई है।

उनकी आत्मा को परमपिता परमेश्वर शाति दे और परिजनो को दुख की इस घडी मे सान्त्वना प्रदान करे। बैठक मे संगठन के महामंत्री विजय कुमार मधुरेश विनय तिवारी अक्षय दूबे लालजी पाण्डेय रंगनाथ दूबे सतीश पाण्डेय रत्नाकर पाण्डेय बुलबुल पाण्डेय मयंक पाण्डेय रमेश यादव सहित तमाम सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

1 view0 comments
bottom of page