आकर्षण का केंद्र बना दुर्गा पूजा पंडाल!...सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने किया दर्शन,जमकर ली सेल्फी
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर: खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया में स्थापित मां दुर्गे के मूर्ति स्थल शिव मंदिर ,जखनिया रेलवे स्टेशन टिल्लू यादव यादव के सामने लगी मां की मूर्ति का विधिवत दर्शन पूजन हुआ। मां का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। मां से प्रार्थना किये हम लोगो को मां सुख समृद्धि शांति देना हर कष्टों से निजात दिलाना। मेरे देश में सब लोग इंसानियत अपनाए सबको गले लगाए। हिंदू मुस्लिम सिख इसाई चारों हम हैं भाई भाई का संदेश है को गंगा जमुनी की तहजीब कायम रहे। दुनिया में भारत अपना नाम रोशन करें सब लोग खुशहाल रहें । दर्शन के दौरान होने मां दुर्गा जी से प्रार्थना किया कि 2024 में कांग्रेस की सरकार हो ताकि आम गरीब जनता के साथ हो रहे आर्थिक अन्याय से दूर किया जाए। इस मौके पर कांग्रेस से ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण सिंह, अरुण श्रीवास्तव, अमित चौबे, सर्वा नंद चौबे ,मिठ्ठू जी,धर्मेंद्र चतुर्वेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comentarios