top of page
Search
  • alpayuexpress

आंल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्स्ट की!...राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट समता बिन्द का मनाया गया जन्म दि

आंल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्स्ट की!...राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट समता बिन्द का मनाया गया जन्म दिन


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आंल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्स्ट की राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट समता बिन्द का जन्म दिन जनपद गाजीपुर में हमारे बडे़ विद्वान अधिवक्ता भाइयों के आशीर्वाद व सहयोग से काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें जनपद न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता एड. श्रीमती सरिता गुप्ता, वंदना राय, आरती वर्मा, रीना त्रिपाठी, विधुत प्रभा, चंद्रप्रभा, अंकिता दुबे, सीमा चौहान, नेहा अंकित उपाध्याय, रीना चौधरी,कंचन, साक्षी सिंह, शबा, सुधा कश्यप, रीना भारती एवं रश्मि इत्यादि अधिवक्ता बहनों ने उपस्थित होकर अपने आशीर्वाद, प्यार व सम्मान से अनुग्रहित किये. एडवोकेट समता बिन्द ने अपने जन्मदिन पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से फेसबुक, वाट्सएप, एवं मोबाइल कांल, मैंसेजर, टाइम लाइन के द्वारा दिए गए तमाम सम्मानित पूज्यनीय भाईयों एवं बहनों हादिॅक आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी का सहयोग प्यार दुलार आशीर्वाद ही हमारे लिए दुनिया की सबसे बड़ी पूजीं है.

3 views0 comments
bottom of page