- alpayuexpress
अंतर्जनपदीय अनाज चोर हुआ गिरफ्तार

👉जंगीपुर /गाज़ीपुर /उत्तर प्रदेश
अंतर्जनपदीय अनाज चोर हुआ गिरफ्तार
जुलाई शुक्रवार 23-7-2021
👉जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-विकास शर्मा, पत्रकार (वाराणसी उत्तर प्रदेश) -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
https://www.alpayuexpress.com/
जंगीपुर/ गाजीपुर-खबर है गाजीपुर के जंगीपुर से जहां पर दिनाँक 07-08/07/21 की रात को थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर स्थित तारनपुर मोड़ के पास जै अम्बे ट्रेडर्स के गोदाम में चोरी कर अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर दाल की बोरियां, बासमती चावल की बोरियां और काफी मात्रा में तेल के टीन उठाकर ले गए, जिसपर मुकदमा अपराध संख्या 124/21 अंतर्गत धारा 457/380 IPC का थानां जंगीपुर में पंजिकृत होकर विवेचना उ0 नि0 आलोक त्रिपाठी के द्वारा की जा रही थी। मुकदमा उपरोक्त में आज दिनाँक 23/07/21 को ग्राम अलावलपुर चट्टी पर से उ0 नि0 आलोक त्रिपाठी व उ0 नि0 श्री मंशाराम गुप्ता मय हमराह हे0का0 राजेश चौधरी व का0 पावन कुमार की संयुक्त टीम के द्वारा अभियुक्त प्यारेलाल प्रजापति पुत्र लालचंद्र प्रजापति निवासी ग्राम मीरपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर के कब्जे से 1 अदद पिकअप जिसका इस्तेमाल चोरी का माल उठाकर ले जाने के लिये किया गया था उसी पिकप में लड़ा हुआ चोरी का मुक़दमाती माल 20 बोरी दाल, 11 टीन सरसो का तेल व 2 बोरी बासमती चावल की बरामदगी की गई, बरामद शुदा माल को दाखिल कर अभियुक्त उपरोक्त को रिमांड के लिए आज ही दिनाँक 23/07/21 को भेज दिया गया।