सुहवल/जमनिया/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अस्तूरे से गला रेतकर हत्या की कोशिश!.... युवक के हत्या के प्रयास पर अधेड पर हुआ मुकदमा दर्ज
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहा पर जिले के जमानियां स्थित सुहवल थाना क्षेत्र अन्तर्गत ढढनी गाँव स्थित ग्रामीण बैंक के समीप आज रविवार की सुबह सरेराह एक अधेड ने चाय की दुकान पर बैठे 27 वर्षीय युवक अजय राय निवासी ढढनी रणवीर राय का अस्तूरे से गला रेत दिया। जिसके कारण युवक खून से लथपथ होकर अचेतावस्था में युवक जमीन पर गिर पडा ।घटना की जानकारी होते ही गाँव व परिजनों में अफरातफरी मच गई ,मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत अभी भी नाजूक बनी हुई है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि घायल के मां की तहरीर के आधार पर एक नामजद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी ग ई है,साथ ही हमलावर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
Comments