top of page
Search
  • alpayuexpress

अवैध-संबंधों के शक के चलते आधी रात मे सो रही पत्नी का तेज धारदार चाकू से पति ने रेता गला




दिल्ली


अवैध-संबंधों के शक के चलते आधी रात मे सो रही पत्नी का तेज धारदार चाकू से पति ने रेता गला


जुन मंगलवार 30-6-2020


( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


दिल्ली : नजफगढ़ पुलिस को सुबह साढे सात बजे के करीब जाट-मोहल्ला में एक युवती की घर के अंदर हत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा घर के अंदर युवती की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। किसी तेज धारदार चीज से उसका गला रेता गया था। मृतका का नाम ललिता उम्र (38) के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पास के अस्पताल राव तुलाराम में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस द्वारा की गई कडी-पूछताछ दौरान मृतका के पति रवि कुमार उम्र (40) ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया उसको अपनी पत्नी पर किसी और के साथ अवैध-संबंध होने का शक था। जिसके चलते आए दिन दोनों पति-पत्नी के बीच तनाव रहता था। आरोपित-पति रवि अनुसार वारदात वाले दिन उसने अपनी पत्नी को किसी से फोन पर बात करते देखा, पूछने पर दोनों में काफी झगड़ा हो गया। जिसके चलते रवि कुमार ने गुस्से में आकर आधी रात में अपने दोनों बच्चों के साथ सो रही पत्नी ललिता का तेज धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। अगले दिन सुबह मृतका की बहन ने काफी देर तक दरवाजा ना खुलने पर किसी अनहोनी का अंदेशा होते ही पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू को जब्त कर, हत्या-केस को मद्देनजर रखते हुए आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित पति को जेल की सलाखों के अंदर पहुंचाया। एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक हत्या की मुख्य वजह पति द्वारा पत्नी पर अवैध-संबंधों का शक होना बताया गया है।

1 view0 comments
bottom of page