अवैध संबंधों के शक में!...पति ने पत्नी को धारदार हथियार से प्रहार कर सुलाया मौत की नींद
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
शनिवार की अलसुबह धान के खेत में विवाहिता महिला का शव देखकर ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जूट गयी। लोगों ने इसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस हत्यारे पति की सुरागरसी में लगी हुई है। यह घटना कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र के कमालपुर में हुई। बताया गया कि शनिवार की अलसुबह 40 वर्षीय किसान संजय यादव 36 वर्षीय पत्नी शारदा के साथ धान के खेत की कटाई करने गया था। आशंका जताई जा रही है कि पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति पत्नी के बीच विवाद हुआ। इससे क्रुद्ध संजय ने पत्नी पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया और फिर गला दबाकर पत्नी को मौत की नींद सुला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद संजय मौके से फरार हो गया। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर हत्यारे पति की तलाश शुरू की। मोबाइल ट्रेस करने परा उसकी लोकेशन नजफगढ़ के पास मिली। उसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मोबाइल बाजरे के खेत में मिला लेकिन आरोपित का कुछ पता नहीं चला। पुलिस अन्य स्रोतों से आरोपित की तलाश में लगी है।
Comments