खानपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अवैध शराब का कारोबार करने वाले!...8 अवैध कारोबारियों पर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर, मचा हड़कंप
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
खानपुर। क्षेत्र में शराब बनाकर कारोबार करने वाले आठ अपराधियों पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट लगाया है। गैंग लीडर अभय सिंह पुत्र इंद्रदेव निवासी पांडेयपार थाना घोसी मऊ और उसके सहयोगी सोनू कुमार पुत्र रामनारायण, विपिन कुमार पुत्र सुरेश निवासी कहोतरी थाना बिरनो, प्रद्युम्न राम पुत्र हरिनाथ निवासी रोहिणी थाना नोनहरा, शिवम सिंह पुत्र राकेश निवासी चक लालचंद थाना जीयनपुर आजमगढ़, अनंत कुमार पुत्र सरभु निवासी ताहिरपुर थाना मरदह, चंदन भारती पुत्र कैलाश और रुदल सागर पुत्र राजकुमार निवासी कटघरा थाना शादियाबाद के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही की गई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी लोग काफी दिनों से अवैध शराब फैक्ट्री स्थापित कर जहरीली देशी शराब बनाकर खरीदने बेचने का कार्य करते थे। आज सभी आठ अवैध शराब कारोबारियों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के हड़कंप मच गया है।
Comments