- alpayuexpress
अवैध रूप से फल फूल रहे अस्पताल और पैथोलॉजी!...संचालक हो जाए सावधान अब होगी कार्रवाई
मनिहारी/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अवैध रूप से फल फूल रहे अस्पताल और पैथोलॉजी!...संचालक हो जाए सावधान अब होगी कार्रवाई

आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
मनिहारी:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बीते दिन पूर्व में और आज तक यह देखने और सुनने को मिला है कि गैरकानूनी तरीके से संचालित हो रहे अस्पताल और पैथोलॉजी मैं इलाज के दौरान मरीजों की जान जोखिम में हो जाती है और कितनों की जान चली गई है ऐसा वाकया बार बार ना हो इसके लिए जिले में जिला अधिकारी महोदया द्वारा यह फरमान जारी किया गया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी व उनकी जांच टीम क्षेत्र में जितने भी अस्पताल और पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहे हैं उनका निरीक्षण करें और जो गैर कानूनी तरीके से अपना कारोबार कर रहे हैं उन पर उचित कार्रवाई करें इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी अंतर्गत बहुत ऐसे फर्जी तरीके से अस्पताल और पैथोलॉजी लैब का धड़ल्ले से संचालन होता दिखाई दे रहा है लेकिन अभी भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है जब इसके संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी प्रभारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि कुछ अस्पतालों आराध्या अस्पताल उर्मिला नेत्र क्लिनिक अनुष्का नेत्र क्लिनिक रूप लक्ष्मी हॉस्पिटल शादियाबाद का औचित्य निरीक्षण किया गया जिनका सभी दस्तावेज सही पाया गया है अभी कुछ ऐसे अस्पताल हैं जो अवैध तरीके से फल फूल रहे हैं उन्हें भी चिन्हित किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।