top of page
Search
  • alpayuexpress

अवैध बालू माफियाओं ने किया!...बारा कर्मनाशा पुल पर लगा हाइट गेज बैरियर को जमींदोज

सेवराई/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


अवैध बालू माफियाओं ने किया!...बारा कर्मनाशा पुल पर लगा हाइट गेज बैरियर को जमींदोज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


सेवराई/गाजीपुर। अवैध बालू माफियाओं द्वारा 24 घंटे के अंदर ही बारा कर्मनाशा पुल पर लगा हाइट गेज बैरियर को जमींदोज कर दिया गया, जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग ठहाके लगाते हुए कह रहे हैं कि बालू माफियाओं में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। दूसरे दिन ही बैरियर के ध्वस्त होने को एसडीएम ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बैरियर के पास पुलिस की तैनाती करने की बात कही है।

गौरतलब हो कि गाजीपुर-बिहार बार्डर पर बाबा में स्थित कर्मनाशा पुल से भारी वाहनों के फर्राटा भरने से पुल की हालत नासाज हो गई है। बीते दिनों निरीक्षण करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग एवं सेतु निगम ने कर्मनाशा पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करते हुए इस पर रोक लगाने के उद्देश्य से बीते मंगलवार को 10 फीट की ऊंचाई पर हाइट गेज बैरियर लगवाया था। इसके बाद विभाग इस बात से पूरी तरह से निश्चिंत हो गया कि अब पुल से भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे, लेकिन बालू माफियाओ ने दूसरे दिन ही विभाग की इस सोच पर पानी फेर दिया। बुधवार की कोई भारी वाहन बैरियर को जमींनदोज करते हुए पार हो गया। इसकी जानकारी होने पर संबंधितों में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी। आसपास के लोगों की मदद से बैरियर को सड़क से हटवाकर किनारे कराया। दूसरे दिन ही बैरियर के ध्वस्त होने की लोगों में चर्चा हो रही है। लोग चटखारे लेते हुए कह रहे हैं कि बालू माफियाओं ने दूसरे दिन ही बैरियर को ध्वस्त कर संबंधित विभाग के चुनौती दे डाली। इस संबंध में एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि बैरियर को पुल के पास से हटाकर उसे पिकेट के पास लगवाया जाएगा। सेतु निगम एवं संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी गई है। 24 घंटे वहां पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी, जिससे किसी भी कीमत पर ओवरलोड वाहन आवागमन न कर सकें। अगर फिर भी ओवरलोड वाहनों का आवागमन पाया जाता है तो संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

7 views0 comments

Comments


bottom of page