भुड़कुड़ा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ अपराधी हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात समय रात्रि 1.15 बजे श्री हनुमान मन्दिर ग्राम हथियाराम से अभियुक्त मन्नू सिंह पुत्र शम्भूनाथ सिंह निवासी ग्राम बघांव थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया । अभियुक्त के पास से एक नाजायज देशी तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही कोतवाली भुड़कुड़ा द्वारा करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सलाहुद्दीन, मुख्य आरक्षी कृष्णानन्द सिंह यादव, आरक्षी तारकेश्वर सिंह व प्रकाश चन्द शामिल रहे।
Comments