अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस के साथ!...एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में मुखबीर खास की सूचना पर थानाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार मय हमराह पारा चट्टी से आगे हरिजन बस्ती तिराहे के पास से अभियुक्त जियाउद्दीन कुरैशी पुत्र आजम कुरैशी निवासी ग्राम नोनहरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 31 वर्ष को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ समय करीब 05.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार मय हमराह जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
댓글