मुहम्मदाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अवैध क्लीनिक सीज!....डीएम के निर्देश पर मुहम्मदाबाद एसडीएम ने की छापेमारी,संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर मुहम्मदाबाद की उपजिलाधिकारी डा. हर्षिता तिवारी ने शुक्रवार को बाराचवर ब्लाक के लट्ठूडीह गांव में अवैध रूप से संचालित शिवम क्लीनिक पर छापेमारी किया। संचालक द्वारा कागजात प्रस्तुत न करने पर क्लीनिक को सील करते हुए मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।
एसडीएम डा. हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार, डा. रजत कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केंद्र बाराचवर और करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष बाराचंवर ब्लाक के लट्ठूडीह गांव में स्थित शिवम क्लीनिक पर छापेमारी किया। इस दौरान संचालक निशा गुप्ता द्वारा किसी भी प्रकार का अभिलेख/पंजीयन प्रमाण-पत्र टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित शिवम क्लीनिक की संचालक निशा गुप्ता पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराते हुए क्लीनिक को सील कर दिया गया।
Comments