top of page
Search

अवैध एम•डी• हॉस्पिटल की उल्टी गिनती शुरू!...सीएमओ डॉ• देश दीपक पाल ने दिया,जांच कर जल्द करवाही का आश्वाशन

  • alpayuexpress
  • Aug 21, 2024
  • 2 min read

    ‼️खबर का असर‼️


अवैध एम•डी• हॉस्पिटल की उल्टी गिनती शुरू!...सीएमओ डॉ• देश दीपक पाल ने दिया,जांच कर जल्द करवाही का आश्वाशन


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


अगस्त बुधवार 21-8-2024गाज़ीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर हर एक तरह से देखा जाए तो अवैध क्लिनिक और पैथोलाजी की कुकुरमुत्ता की तरह भरमार है।वही एक बार फिर से एम•डी• अस्पताल का मामला सुर्खियों में है बात उसी एमडी हॉस्पिटल की  है जो अस्पताल के आड़ में संचालक जमाता है पत्रकारिता का धौंस दिखाकर संचालित कर रहा है हॉस्पिटल। कुछ दिन पहले इस हॉस्पिटल पर डिप्टी सीएमओ का छापा भी पड़ा था लेकिन धीरे-धीरे मामला भी शांत हो गया इतना ही नहीं फिर हौसला बुलंद फर्जी अस्पताल संचालक ने जगह बदलकर दूसरे जगह कस्बा कोइरी पंचायत भवन शादियाबाद के बगल में अपना हॉस्पिटल संचालित करने लगा। सूत्रों से जानकारी मिली कि अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल क्लिनिक पैथोलॉजी पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी भूमिका नजर आ रही है।वही जिला अधिकारी आर्यका अखौरी ने जिले में एक टीम गठित कर सभी अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटलों पर जांच कर मुकदमा करने का निर्देश दिया है लेकिन किसी को सुनाई ही नहीं देता है कि हमें क्या करना है वही बात करें अगर डॉक्टर की तो डॉक्टर एक भगवान का रूप माना जाता है लेकिन वही डॉक्टर बिना डिग्री धारक होकर और अवैध रूप से हॉस्पिटल खोल कर धन उगाही का धंधा बना लिया गया है जिसका प्रभाव सीधे स्वास्थ्य विभाग की उनकी ईमानदार डॉक्टर व अस्पताल संचालकों पर पड़ रहा है अवैध अस्पताल संचालक लोगों के जीवन से क्रिकेट मैच की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं अभी हाल ही में सेवराई तहसील क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की मौत हुई थी अस्पताल के खिलाफ परिवार वालों ने धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग कुंभकरण नींद से उठा और नर्सिंग होम को सीज कर दिया गया इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फिर एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमें डॉक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को भी कमीशन देने का जिक्र किया जब भी प्रमुखता से किसी मामले को प्रकाशित किया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर जांच के नाम पर थोड़ा बहुत कार्रवाई का आश्वासन दे देते हैं लेकिन वह कार्रवाई धरातल पर शून्य के बराबर नजर आती है।एम•डी• अस्पताल शादियाबाद का सीएमओ डॉक्टर देश दीपक पाल ने दिया जांच कर करवाही का आश्वाशन ऐसे अवैध अस्पतालो पर लगेगा अब बहुत जल्द ताला।

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page