अवैध आतिशीबाजी के पटाखों ने पहुवाया जेल!...तीन क्विंटल 46 किलो अवैध पटाखों के साथ एक अभियुक्त हुआ गि
- alpayuexpress
- Nov 6, 2023
- 1 min read
अवैध आतिशीबाजी के पटाखों ने पहुवाया जेल!...तीन क्विंटल 46 किलो अवैध पटाखों के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानध्यक्ष जंगीपुर मय हमराह द्वारा एक अभियुक्त को कार्टूनों में रखे आतिशीबाजी पटाखे कुल वजन 346 किलो ग्राम के साथ गिरफ्तार किया । जिसके समबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 159/23 धारा 5/9 b विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
अमित कुमार गुप्ता उर्फ लक्की पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 10 शास्त्री नगर कस्बा जंगीपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर के रूप में हुई है।
इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि पटाखों के जखीरा के साथ गिरफ्तारी की गई है अवैध रूप से पटाखों के बेचने वालों पर कार्यवाई चलती रहेगी।
Comments