अवैध असलहे संग अपराधी हुआ गिरफ्तार!..मुखबिर की सूचना पर,वाहन चेकिंग करने के दौरान पुलिस को मिली सफलता
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा थाना पुलिस ने अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम को यह सफलता,संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान हनुमान मन्दिर घटारो आजगढ़ बार्डर के पास मिली। पुलिस टीम ने अभियुक्त शिवप्रकाश सिंह उर्फ शिपू सिंह पुत्र झूरी सिंह निवासी ग्राम परसपुर पोस्ट बुढ़ानपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बलवन्त यादव व आरक्षी कृष्णकान्त तिवारी, अमरजीत कुमार तथा संदीप यादव शामिल रहे।
Comments