- alpayuexpress
अवैध असलहे संग अपराधी हुआ गिरफ्तार!..भुड़कुड़ा प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने अपराधियों के विरुद्ध
अवैध असलहे संग अपराधी हुआ गिरफ्तार!..भुड़कुड़ा प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने अपराधियों के विरुद्ध छेड़ा अभियान,अब अपराधियों की खैर नहीं!

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस ने एक तमंचा मय जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा तारावती यादव के निर्देशन में उपनिरीक्षक गोविन्द मौर्य मय हमराह आरक्षी अमित वर्मा तथा पवन प्रजापति, रात्रि में पैदल गस्त व संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के दौरान समय 8 बजकर 45 मिनट पर पनिक्सा मोड़ के पास से आदर्श कुमार उर्फ दीपू पुत्र स्वर्गीय यशवन्त कुमार निवासी ग्राम सोफीपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को अवैध तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।