मुहम्मदाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अवैध असलहे संग अपराधी हुआ गिरफ्तार!..आर्म्स एक्ट का मुकदमा हुआ दर्ज
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। जनपद में अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहे सहित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पुलिस टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त को ईदगाह तिराहे से उस समय धर दबोचा,जब वह कहीं जाने की फिराक में था। पुलिस टीम ने उसकी तलाशी में एक नाजायाज तमंचा 12 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया। उसकी पहचान जावेद उर्फ पप्पू पुत्र स्व. शमशुल कुरैशी उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नं0 19 जफरपुरा कस्बा व थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के रुप में की गयी। . बरामदगी के आधार पर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह व मुख्य आरक्षी दीपक कुमार मिश्र शामिल रहे।
コメント