अवैध अतिक्रमण पर पुलिस ने की कार्यवाही!... सड़कों पर ठेला खोमचा लगाकर मार्ग अवरुद्ध करने वाले लोगों
- alpayuexpress
- May 19, 2023
- 1 min read
अवैध अतिक्रमण पर पुलिस ने की कार्यवाही!... सड़कों पर ठेला खोमचा लगाकर मार्ग अवरुद्ध करने वाले लोगों पर कोतवाल ने की कार्रवाई

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय कस्बे में कई स्थानों पर ठेला-खोमचा आदि लगाकर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया और कार्रवाई की। इस दौरान हड़कंप मच गया। कस्बे के सड़क की पटरियों, रेलवे स्टेशन के सामने की सड़क, रेलवे स्टेशन के चौराहे, चौजा मोड़, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर खोमचों के चलते अतिक्रमण हुआ था। जिसके कारण सड़क संकरी हो गई थी और लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। इस मामले की शिकायत मिलने पर कोतवाल तारावती ने मय फोर्स अभियान चलाया और 50 से अधिक ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ धारा 290 में कार्रवाई की। जिसके चलते बाजार में हड़कंप मचा रहा। कोतवाल ने बताया कि कार्रवाई के बाद अब संबंधित व्यक्ति को न्यायालय में जुर्माना भरना होगा। कहा कि ठेला-खोमचा वाले सड़क की पटरी पर अतिक्रमण करने के साथ ही सड़कों पर गंदगी भी फैलाते हैं। कहा कि चेतावनी दी गई है। न मानने पर अगली बार बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उनके साथ कां. कप्तान सिंह, श्रवण कुमार, कृष्णानंद आदि रहे।
Комментарии