- alpayuexpress
अल्पायु एक्सप्रेस ब्रेकिंग न्यूज
(रितिक रजक की रिपोर्ट)
मई शुक्रवार 22-5-2020
बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड पहले ही अपने दो चमकते सितारों ऋषि कपूर और इरफान खान को खो चुका है। ऐसे में खबर आ रही है कि दिग्गज अभिनेत्री मुमताज का देहांत हो गया है। सोशल मीडिया पर आग की तरह खबर फैलने लगी। खबर को पढ़ते ही लोगों के होश उड़े गए क्योंकि पहले ही दो अभिनेताओं के देहांत से पूरा देश ठीक तरह से उभर नहीं पाया है। ऐसे में मुमताज की मौत की खबर से सबको जोरदार झटका लगा है। सोशल मीडिया पर उनके करीबी और चाहने वाले उनको श्रद्धांजलि देने लगे। लेकिन जांच के बाद पता चला यह खबर पूरी तरह से झूठी है। यह एक अफवाह साबित हुई। चलिए जानते हैं आखिर कैसे और किसने फैलाई यह खबर ?
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि सोशल मीडिया पर पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत एस सोढ़ी ने मुमताज के लिए एक श्रद्धांजलि भरा ट्वीट लिखा। जिसमें उन्होंने लिखते हुए कहा कि-'मुमताज जी नहीं रहीं। यह खबर मेरे लिए एक बहुत बड़ा झटका है। कुछ महीने पहले उनसे लंदन में मुलाकात हुई थी। आप चलीं गई लेकिन आपको कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।' उनका यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके बाद यह अफवाह तेजी से उड़ने लगी। इस बीच नवभारत टाइम्स डॉट कॉम ने उनके परिवार के करीबी से बात की। जिसमें उन्होंने अपने इस बात का पूरी तरह से खड़न किया। इस बीच डायरेक्टर मिलाप मिलन झावेरी ने भी ट्वीट किया कर लोगों को बताया कि मुमताज एक दम सही सलामत हैं। वह बिल्कुल ठीक और स्वास्थ्य हैं। मुमताज के ठीक होने की खबर के बाद तुरंत उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। वैसे बता दें ऐसा पहली बार नहीं है। जब मुमताज के निधन को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ी हों। इससे पहले भी कई बार उनके देहांत की झूठी खबरें सामने आ चुकी हैं।