- alpayuexpress
अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ ब्रेकिंग
(कृष्णा चौहान की रिपोर्ट)
मई गुरुवार 7-5-2020
अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ ब्रेकिंग
वाराणसी थाना लोहता के खेवसीपुर गाँव के पूजा मार्का भट्टा के समीप मिला अज्ञात शव जिसमें सूचना देने पर मौके पर पहुँचे थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व कोटवा चौकी इंचार्ज राधेश्याम व डायल112 नबंर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है शव का पहचान गोविंद नाम से हुआ है जिनका उम्र28 वर्ष बताया जाता है और रांची के रहने वाले हैं यह व्यक्ति पावर मार्का भट्टा के कारीगर थे जिनके मालिक ब्रम्हा नन्द उपाध्यक्ष है*