जनवरी बुधवार 6-1-2021
(रितिक रजक, पत्रकार अल्पायु एक्सप्रेस)
। इटावा ।- जमीनी मामले को निपटाने के लिए थाना प्रभारी ऊसराहार गगन गौड़ ने दवा व्यापारी से मांगी दस हजार रूपये की रिश्वत।व्यापारी ने तहसील दिवस में पेश होकर एसएसपी से थानेदार की शिकायत सौंपी।
व्यापारी ने बातचीत का ऑडियो भी एसएसपी को सौंपा।व्यापार मंडल ने भी इन्स्पेक्टर की रिश्वतखोरी पर नाराजगी जताई।
एसएसपी आकाश तोमर ने जांच के बाद एसपी ग्रामीण की रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष को दोषी मानते हुए लाइन हाजिर किया।
Comments